MHOW: नदी में केमिकल देख ग्रामीण घबराए, वन विभाग ने शुरू की जांच

महू के ग्राम पंचायत जाम बुजुर्ग के अंतर्गत आने वाले घोड़ाखुर्द के जंगलों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोडियम मेटा नाम का किसी ने कैमिकल नदी व जंगलों में फेंक दिया। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व वन विभाग का अमला मौके पर पहुँच गया।
दरअसल, वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोड़ाखुर्द के जंगलों में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोडियम मेटा नाम का कैमिकल नदी, नालों सहित जंगलों में फेंक दिया। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हंगामा करते हुवे वन विभाग को इसकी जानकारी दी। किसान अशोक डावर का कहना है कि यह इस कैमिकल की बोरियों को बड़ी मात्रा में जंगल सहित नदी नालों में फेंका गया है। इस कैमिकल से बहुत दुर्गंध आ रही है। इस कैमिकल के पानी पीने से वन्यप्राणियों सहित हमारी फसलों को भी खतरा हो सकता है।
मौके पर पहुँचे वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही इस पूरे मामले में रेंजर नयन कुमार ने बताया कि उक्त कैमिकल से कोई भी नुकसान नही है यह फ़ूड प्रोडक्ट में काम आता है।
वन विभाग ने सोडियम मेटा नाम की जंगल व नदी में मिली बोरियों को बाहर निकलवाकर निजी वाहन में भरकर कई और ले जाकर गहरे गड्ढे में डालने की बात कही है। साथ ही अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी चेक कर वाहनों की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।