Indore: ‘शून्य से शिखर तक’, CM मोहन यादव ने स्व. अटल बिहारी वाजपेई को किया याद

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती शताब्दी पर शून्य से शिखर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों को याद किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम शून्य से शिखर तक में उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट और फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी ने कार्यक्रम में भाग लिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्व. अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों को याद करते हुए कहा कि, जब-जब इस देश को आवश्यकता पड़ी जब-जब वह विदेश गए और भारत माता को सदैव गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी ने कहा कि, आज का समारोह कोई औपचारिक समारोह नहीं है, यह एक पारिवारिक समारोह है। कुलमिलकर, देखा जाए तो इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती शताब्दी पर शून्य से शिखर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों को याद किया है।



