एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: भागीरथपुरा के पीड़ितों से मिले CM मोहन यादव, दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में भागीरथपुरा में हुई घटना के प्रभावितों से मिलने वर्मा अस्पताल, बीमा अस्पताल, डीएनएस व शेल्बी अस्पताल पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावितों से अस्पताल में उपलब्ध कराए जा रहे उपचार तथा अस्पताल में भर्ती होने के पूर्व निर्मित हुई स्थितियों के बारे में तथा उनसे उनके काम काज आदि के सम्बंध में जाना।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावितों से कहा कि, आपको सबसे अच्छा उपचार दिया जाएगा। चिंता न करें सब कुछ अब ठीक होगा। उन्होंने मरीजों से भागीरथपुरा में घटित हुआ घटना के बारे में विस्तार से जानकारियां ली। साथ ही उन्होंने प्रभावितों तथा परिजनों के जीवन निर्वाह काम काज आदि के बारे में भी भावनात्मक रूप से जाना।



