MP: भागीरथपुरा मामले में CM मोहन यादव का एक्शन, निगम कमिश्नर समेत ये अधिकारी हटाए

मध्य प्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा घटनाक्रम को लेकर CM डॉ. मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है, जहां निगम कमिश्नर दिलीप कुमार यादव समेत कई अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाडे की ओर से निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के क्रम में आदेश जारी कर कार्यपालन यंत्री (नर्मदा) संजीव श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
संभागायुक्त की ओर से जारी आदेश अनुसार भागीरथपुरा में हुए घटनाक्रम में संजीव श्रीवास्तव की ओर से अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाने एवं उनकी गंभीर त्रुटि परिलक्षित होने से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इन्दौर निर्धारित किया गया।
उक्त प्रारंभिक जांच में संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री (नर्मदा) जिनका मूल विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से कार्य में लापरवाही करने ओर अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वाण ठीक से नहीं करने तथा राज्य शासन के अधिकारी होकर नगर निगम, इन्दौर में कार्यपालन यंत्री के रूप में पदस्थ है, उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।



