MP के चंदेरी में बोले CM मोहन यादव- ‘भारत में रहना होगा, तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा’

मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी का पर्व भक्ति भाव के साथ मनाया गया, जहां जन्माष्टमी के पर्व पर CM डॉक्टर मोहन यादव कृष्ण भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे। चंदेरी में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, भारत में रहना होगा, तो राम-कृष्ण की जय होगा।
चंदेरी में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के मुखिया CM डॉ. मोहन यादव जब कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक उन्होंने कहा कि, रहीम रसखान यहां की माटी में अपने आप को जोड़कर चले, तो सदियों से हम उनका स्मरण करते हैं, लेकिन सावधान जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है, यह नहीं चलेगा, भारत में रहना होगा, तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा। वहीं CM डॉ. मोहन यादव की यह बात सुन कार्यक्रम स्थल पर जय श्री राम के जयकारे गूंजने लगे, और जमकर तालियां बजने लगी।
चंदेरी में सीएम डॉक्टर मोहन यादव की ओर से दिए गए इस बयान के बाद अब प्रदेश का सियासी पारा गर्म होगा, जहां CM के दिए बयान से शुरू हुई सियासत, कहां जाकर थमेगी ये आने वाला वक्त बताएगा।