Indore: अरुण यादव ने तुलसी सिलावट को कहा- पूर्व मंत्री, मिला ये जवाब
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने जब मंच से तुलसी सिलावट को पूर्व मंत्री कहकर बुलाया तो मंत्री सिलावट ने भी तुरंत याद दिला दिया कि मैं पूर्व नहीं वर्तमान मंत्री हूँ। इस दौरान मंच पर तमाम बीजेपी और कांग्रेस नेता ठहाके लगाने लगे। मौका था कृष्ण जन्माष्टमी के समारोह का।
इंदौर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकलने वाले भव्य चल समारोह में जब बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक मंच पर आए तो कुछ ऐसा हुआ मंच पर बैठे तमाम नेता जोर जोर से ठहाके लगाने लगे। दरअसल, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को पूर्व मंत्री कह दिया।
मंत्री सिलावट को पहले तो समझ नहीं आया लेकिन जैसे ही बगल वाले नेताजी ने तुलसी सिलावट को बताया तो उन्होंने तुरंत अरुण यादव को याद दिलाया कि भैया मैं पूर्व नहीं वर्तमान मंत्री हूँ।
हालंकि, ये अरुण यादव से भूलवश निकल गया लेकिन मंच पर बैठे तमाम भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच 2018 की यादें एक बार फिर तजि हो गई। वही अब सियासी गलियारों में इस वीडियो पर चटपटी बातें हो रही है।