Indore: गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में CM मोहन यादव, पिकल बॉल प्रतियोगिता में हुए शामिल

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पिकल बॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता की है। इस अवसर पर CM मोहन यादव ने कहा कि, जो सभी दौर में सबसे आगे रहे, वही इंदौर है।
गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता की है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, स्वप्निल कोठारी समेत तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पिकल बॉल प्रतियोगिता में कहा कि, जो सभी दौर में सबसे आगे रहें वही इंदौर है। उन्होंने आगे कहा कि, नई शिक्षा नीति में खेल नीति के माध्यम से खेलो को निश्चित रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के सम्बंध में कहा कि, वर्ष 2027 में जर्मनी को पीछे छोड़ कर विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हमारा देश बनेगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पिकल बॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता की है। इस अवसर पर CM मोहन यादव ने कहा कि, जो सभी दौर में सबसे आगे रहे, वही इंदौर है।



