MP: धार में बनेगा मेडिकल कॉलेज, जेपी नड्डा और CM मोहन यादव ने रखी आधारशिला

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने धार में जिले के पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नवाचार और दूरदर्शी सोच की खुलकर तारीफ की है। नड्डा ने मोहन सरकार की एयर एम्बुलेंस सेवा और शव वाहन सेवा को मानवता से जुड़ा ऐतिहासिक कदम बताया।
धार जिले के विकास के इतिहास में आज मंगलवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। वर्षों से मेडिकल कॉलेज का सपना देख रहे धार जिले के नागरिकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले के पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिले को 306 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी।
भूमिपूजन कार्यक्रम धार के पीजी कॉलेज ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित हुआ। करीब 266 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाला यह मेडिकल कॉलेज पीपीपी यानी पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित होगा। यह मेडिकल कॉलेज देश में पीपीपी मॉडल पर बनने वाला पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जो मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश ने
स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश को एक नई दिशा और नेतृत्व दिया है। उन्होंने कहा कि नवाचार, जनभागीदारी और पीपीपी मॉडल के जरिए धार में देश का पहला मेडिकल कॉलेज खुलना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। जेपी नड्डा ने कहा कि, धार के आदिवासी भाइयों ने लंबे समय तक कांग्रेस को आशीर्वाद दिया, लेकिन कांग्रेस ने
आदिवासी समाज के जीवन में क्या परिवर्तन किया ,यह सवाल आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मित्र पार्क के माध्यम से कपास को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया, जिससे आदिवासी अंचलों को आर्थिक मजबूती मिली है।
जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की एयर एम्बुलेंस सेवा की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा यह सोच पहले किसी मुख्यमंत्री के मन में क्यों नहीं आई कि गरीब आदमी एयर एम्बुलेंस का उपयोग कैसे कर सकता है। नड्डा ने कहा कि, यह संवेदनशील और दूरदर्शी सोच मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व को विशेष बनाती है। शव वाहन जैसे संवाहक साधन शुरू कर मुख्यमंत्री ने राजनीति से ऊपर उठकर मानवता का परिचय दिया है।
कुल मिलाकर धार में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन में जेपी नड्डा द्वारा सीएम मोहन यादव के विजन और नवाचार की खुली सराहना ने मध्यप्रदेश की राजनीति और विकास दोनों को नई धार दी है।



