MP: VHP की बैठक में गरजे CM मोहन यादव, लव जिहाद और मछली परिवार कही ये बात

इंदौर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लव जिहाद, ड्रग्स और मछली परिवार को लेकर एकबार फिर तेवर दिखाए है। सीएम मोहन यादव ने खुलकर बोलते हुए कहा कि इस राज्य के अंदर मछली-मगर सबके ठिकाने लगाए गए हैं, अपनी सरकार के माध्यम से। बड़ी बड़ी हवेली को जमीदोज किया गया। कानून सब के लिए बराबर है।
उन्होंने कहा कि, वर्तमान में कानून की जो पद्धति बदली है कबीले तारीफ है , सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने अहसास कराया कि भारत का कानून आंख खोलने वाला है। आंख बंद करके न्याय नहीं हो सकता , शब्दों से चाशनी से कुछ भी चटा दो ये नहीं हो सकता।
सीएम मोहन यादव ने कहा मध्य प्रदेश सरकार तीनों कानूनों को लागू करने में सबसे तेजी से काम कर रही है। सरकार बनने के साथ ही हमने लाउड स्पीकर के शोर को नियंत्रित किया। आप अपने-अपने धर्म की इबादत करो, इसमें कोई मनाही नहीं है, लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 60 हजार से ज्यादा माइक उतारने का काम किसी ने किया है तो हमारी सरकार के माध्यम से हुआ है
यह बैठक शहर के एक गार्डन में आयोजित की गई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सहित अन्य नेता शामिल हुए। कुल मिलाकर मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया कि अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी फिर चाहे कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो।