दिल्ली दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

हाल ही में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव राजधानी दिल्ली के दौरे पर गए हुए थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सियासत के साथ-साथ अलग-अलग मुद्दों पर बात हुए है, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश में शुरू हो रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होने का न्यौता दिया है. इतना ही नहीं शाह और यादव के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बात हुई है.
केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि, दिल्ली दौरे के दौरान अलग-अलग विभाग के मंत्रियों से मुलाकात की है, सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिला हूं, मुझे इस बात की प्रसन्नता है की वे लगातार मध्यप्रदेश के विकास में सहयोग करते हैं. उनको मैनें अपनी मां के नाम पेड के अभियान की शुरूआत के लिए निमंत्रण दिया है, और उन्होंने हां की है. हम कोशिश करेंगे की वो मध्यप्रदेश में आएं. लगभग साढ़े 5 करोड़ पेड का, एक पेड़ अपनी मां के नाम अभियान के अंतर्गच प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ेंगे. 51 लाख पेड़ हम सबसे पहले इंदौर जिले में लगाने वाले हैं, कोशिश करेंगे की और अच्छे कामों को करते रहें.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो हाल ही में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव राजधानी दिल्ली के दौरे पर गए हुए थे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.