एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को लेकर बैठक, दादा दयालु की हुई जबरदस्त एंट्री
स्वच्छता के लिए देश में खास पहचान रखने वाले शहर इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जाना है, जहां इस अभियान को लेकर हुई खास बैठक में उस वक्त हलचल मच गई, जब दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला की एंट्री हुई.
बैठक में शामिल होने पहुंचे दादा दयालु को देखते हुए नेताओं ने अपनी कुर्सी दादा के सम्मान में छोड़नी शुरू कर दी, जहां ये सब होता देख कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दादा दयालु को बाबा यानि एमएलए महेंद्र हार्डिया के पास आकर बैठने के लिए कहा, साथ ही विजयवर्गीय ने कहा कि, आप जहां जाते हो, सभी को हिला देते हैं. बाबा के पास आकर बैठक जाइए, 5 और 2 की बॉर्डर लगी हुई है. वहीं बैठक में हुए इस वाक्ये को देख सभी मंद-मंद मुस्कुराते हुए नजर आए.