MP: अंबेडकर जयंती पर महू को मिली बड़ी सौगात, क्या रहा खास, जानिए

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहब की जनस्थली को मोदी सरकार और राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है, महू से दिल्ली के लिए रेल सेवा शुरू हो गई, सीएम मोहन यादव, केंद्रीय रेल मंत्री सावित्री ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है।
आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहेब की जन्मस्थली आंबेडकर नगर महूनई दिल्ली से सीधे जुड़ गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से महू-कोटा-नई दिल्ली डॉ. आंबेडकर नगर-नई दिल्ली सुपरफास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में वीसी के जरिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी शामिल हुईं। केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि, गर्व है कि बाबा साहब की जन्मस्थली से ट्रैन सेवा शुरू हुई है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार , लोकसभा सांसद अनिल फरोजिया मौजूद रहे जिन्होंने पीएम मोदी, सीएम मोहन और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
इस नई रेल सेवा के आरंभ होने से राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा को देश की राजधानी नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन, मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर एवं महू से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।