CM मोहन को पसंद है अमरूद की मिठास, सड़क पर ठेला देख काफिला रुकवाया

CM मोहन यादव को पसंद है अमरूद की मिठास। जी हां, यही वजह है कि सड़क पर सीएम मोहन यादव ने अमरूद का ठेला देख अपना काफिला रुकवा दिया और अम्मा से अमरुद खरीदने लगे। इस दौरान सीएम ने अम्मा को पैसे भी दिए।
बारिश के मौसम में अमरुद की मिठास भला किसे पसंद नहीं होती है। ऐसा ही कुछ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ हुआ। सीएम मोहन यादव जब सड़क से गुजर रहे थे, तो अमरुद देखकर उनका मन भी ललचा गया और ठेले के पास अपना काफिला रुकवा दिया।
सीएम मोहन खुद गाड़ी से उतरे और अम्मा के पास अमरुद खरीदने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने अम्मा को अमरुद के पैसे भी दिए और उनके व्यापार को लेकर चर्चा भी की। सीएम मोहन यादव ने खुद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया और लिखा लिखा बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को और भी बढ़ा दिया है। बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे।
वही ये अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार सीएम साहब को सड़क पर भुट्टे खाते, जूस पीते और चिप्स नमकीन खरीदते देखा गया है।