MP: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, टॉपर्स की पसंद के मुताबिक पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे

मध्य प्रदेश के मेद्यावी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक या पेट्रोल उनके चयन के अनुसार स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि, कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा है। लैपटॉप भी सभी पात्र विद्यार्थियों को जल्द मिलेगे।
मध्यप्रदेश के टॉपर्स को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन ने कहा कि, छात्र-छात्राओं को उनकी पसंद के अनुसार पेट्रोल या इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री कहा कि, प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को हमारी सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्कूटी उनकी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल दी जाएगी। कुछ लोगों द्वारा टेंडर का भ्रम फैलाया जा रहा था जो पूर्णतः गलत है। हमारी सरकार लैपटॉप के पात्र विद्यार्थियों को भी शीघ्र ही लैपटॉप देगी।
बता दे कि मोहन यादव ने टॉपर्स को स्कूटी देने की शुरुआत कर दी है, जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में टॉपर्स को स्कूटी मिलना शुरू हो जाएगी। वही मुख्यमंत्री ने लैपटॉप की राशि भी छात्र-छात्राओं को जल्द देने की बात कही है।