MP: महू के पास मानपुर में दर्दनाक हादसा, अब तक 6 लोगों की मौत

महू के मानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है. वहीं महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी टीम सहित घटना स्थल पहुँचे, जहाँ उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुवे मानपुर थाना इंचार्ज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीती रात लगभग 2 के करीब मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले भेरूघाट में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाईक सवार सहित अब तक 6 लोगो की मौत एवं 18 लोगो के गम्भीर घायल होने की सूचना सामने आ रही है। वहीं इस पूरे घटना क्रम में महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी घटनास्थल पहुँचे और सम्बंधित थाना स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घटनाक्रम में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है. वहीं एडीएम रोशन राय समेत तमाम अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है.
कलेक्टर आशीष सिंह ने घायलों के इलाज के लिए जरूरी दिशा-निर्देश डॉक्टरों को दिए हैं, जहां डॉक्टर्स की टीम घायलों के इलाज में जुटी हुई है.
महू के मानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है.