MP: विजनरी मुख्यमंत्री बनकर उभरे CM मोहन यादव, GIS से तोड़ दिया मुख्यमंत्रियों का रिकॉर्ड

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव एक विजनरी मुख्यमंत्री के रूप में उभरकर सामने आए है, सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिकॉर्ड तोड़ निवेश आया है। मोहन यादव ने देश के सभी राज्यों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों द्वारा की गई धनवर्षा ने देश के अन्य राज्यों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके सफल आयोजन से मुख्यमंत्री की छवि एक बिजनरी मुख्यमंत्री के रूप में बनकर उभरी है। इस सफल आयोजन से वे प्रधानमंत्री के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की शाबाशी भी पा चुके हैं। इससे वे राजनीतिक रूप से पार्टी में और मजबूत होकर उभरे हैं।
डॉ. मोहन यादव ने इस समिट के जरिए कई तरह के संदेश भी दिए हैं। उन्होंने जिस तरह से समिट का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी और समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से करवाया है , उससे साफ संदेश गया है कि वे इन दोनों ही नेताओं की गुड बुक में बने हुए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आ चुके हैं। जो किसी भी राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा है।
कुल मिलाकर सीएम मोहन ने अपनी कुशल नीतियों की वजह से निवेशकों का दिल तो जीत लिया लेकिन अभी काम पूरा नहीं है, अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने इन निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की चुनौती है। अब देखना होगा कि किस तरह से मोहन सरकार निवेश को जमीन पर उतारते है।