एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore बनेगा ‘हेल्दी सिटी ऑफ इंडिया’, क्या है पूरा मामला, जानिए

इंदौर क्लीन और ग्रीन सिटी के बाद अब हेल्दी सिटी भी बनेगा। हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान से अब युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए 12 अगस्त को विशाल शिविर होंगे। सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि, इंदौर क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी के बाद अब हेल्दी सिटी भी बनेगा। इसके लिए हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत व्यापक प्रीवेंटिव हेल्थ सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक ढाई लाख से अधिक नागरिकों का प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप किया गया है। इस अभियान में अब युवाओं की भागीदारी भी जोड़ी जाएगी। इसके लिए आगामी 12 अगस्त को इंदौर शहर में युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रयास यह किया जाएगा की यह हेल्थ चेकअप वैश्विक स्तर का सबसे बड़ा हेल्थ चेकअप हो।

सांसद लालवानी ने कहा कि, प्रयास यह किए जाएंगे की यह विश्व के किसी भी शहर में गैर-संचारी रोगों की व्यापकता पर पहला सर्वेक्षण हो। इसके लिए व्यापक तैयारी प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में यहां सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि, हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान नागरिकों को विभिन्न बीमारियों से बचाने का और बीमारियों के प्रति जागरूक करने का अभियान है। आज के दौर में बदलती हुई जीवन शैली में नागरिकों, विशेष कर युवाओं में अनेक बीमारियां हो रही है। नागरिकों को बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी है कि समय पर बीमारियां पता चले जिससे कि उसका इलाज हो सके और प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारियों को समाप्त किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button