MP: CM मोहन यादव का बड़ा बयान, 2 नंबर विधानसभा को बताया “असली अयोध्या”

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक बयान ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। अब तक चार नंबर विधानसभा को “अयोध्या” के नाम से जाना जाता था… लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से दो नंबर विधानसभा को “असली अयोध्या” बता दिया। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इंदौर की विधानसभा क्रमांक 2 में सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वार्ड 27 नंदा नगर रोड 30 पर ₹15.30 करोड़ की लागत से और वार्ड 21 कबीटखेड़ी में ₹10.10 करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन किया। इस दौरान मंच से सीएम मोहन यादव ने कहा- “असली अयोध्या तो दो नंबर विधानसभा ही है। कोई सीट जीते या नहीं जीते, लेकिन अयोध्या का रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा है।”
सीएम के इस बयान के साथ ही अब सियासी पंडित इस टिप्पणी को स्थानीय राजनीति के नज़रिए से जोड़कर देखने लगे हैं। दरअसल, अब तक इंदौर की चार नंबर विधानसभा को अयोध्या का नाम मिला हुआ था। लेकिन मुख्यमंत्री का दो नंबर विधानसभा को “असली अयोध्या” कहना न सिर्फ स्थानीय राजनीति में हलचल मचा रहा है, बल्कि इसे भविष्य की राजनीतिक रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का “असली अयोध्या” वाला बयान अब इंदौर की राजनीति में नई बहस छेड़ चुका है। क्या यह सिर्फ़ मंच से किया गया हल्का-फुल्का बयान था या इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक रणनीति है — यह तो आने वाला समय ही बताएगा।



