Diwali की रात CM मोहन यादव का अलग अंदाज, सड़क पर पैदल निकलकर लोगों से की मुलाकात

दिवाली की रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अलग ही मूड में नजर आए। मोहन यादव उज्जैन में पैदल ही जनता का हाल जानने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने बुलेट की सवारी की, साथ ही चरखी चलाकर गन्ने का रस भी निकाला।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिवाली की रात अपने गृह जिले उज्जैन में थे। उज्जैन में दिवाली की रात उनका अलग अंदाज दिखा है। सीएम ने दिवाली की रात उज्जैन में बाइक की सवारी की है। वह खुद से बाइक चलाते दिखे हैं। इसके साथ ही वह पैदल ही फुटपाथों पर रहने वाले लोगों से मिलने पहुंच गए और उनके बीच दिवाली की खुशियां बांटी हैं। सीएम को अपने बीच में देखकर वहां की जनता बहुत खुश नजर आई है।
मोहन यादव ने अपने हाथो से गन्ने का जूस निकालकर सबको पिलाया और जूस वाले दुकानदार को पैसे भी दिए। कुल मिलाकर दिवाली की रात मोहन यादव जब सड़कों पर निकले तो उनसे मिलने के लिए भीड़ उमड़ आई, बिना किसी लाव लश्कर के मोहन की सादगीभरे अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है।