Indore: गौशाला के भूमिपूजन में CM मोहन यादव का बड़ा बयान, बोले- गाय का गोबर जीवनरूपी अमृत

जिन्हे गोशालाओं से बदबू आए उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं, गौमाता का गोबर कैंसर को मार करता है, ये जीवनरूपी अमृत है। लेकिन पूर्व की सरकारों की वोटबैंक की राजनीति से गौमाताओं का कद घट गया। ये बात मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महू के आशापुरा में गौशाला के भूमिपूजन के दौरान कही।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महू के आशापुरा में 22 एकड़ में बनने वाली कामधेनु गौशाला का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महू के अंदर आशापुरा गोशाला का काम बहुत अद्भुत है। दुनिया में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन ब्राजील में होता है। ब्राजील में हमारे देश से देसी गाय गई है। हमारे देश में गोमाता के बिना गांव की कल्पना नहीं कर सकते है। वोट बैंक की राजनीती में पूर्व की सरकारों की वजह धीरे धीरे गोमाताओं का कद निचे चलेगा।
मोहन यादव ने कहा कि आज के दौर में कई परिवार गौशाला में जन्मदिन मानाने आ रहे है। कुछ लोग वोट के चक्कर में कहते है गौशाला से बदबू आती है। जिसको गौशाला से बदबू आए उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं। गोमाता का गोबर कैंसर को भी मार करता है ये जीवनरूपी अमृत है। गोमाता का गोबर गोमूत्र से कई प्रकार की ओषधि बन गई है।
वही मीडिया से चर्चा के दौरान मोहन यादव ने गौशाला के लिए इंदौर नगर को बधाई देते हुए कहा कि सभी नगर निगम बड़ी बड़ी गौशाला बनाए , प्रबंधन के लिए सरकार साथ देगी।
बता दें कि इंदौर के पास महू के आशापुरा में 10 हजार गायों के लिए नई गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। तैयार होने वाली गोशाला में प्राकृतिक वातावरण में गायों को रहने व घूमने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। इसके रखरखाव का जिम्मा नगर निगम का होगा। लेकिन इसमें संत समाज का सहयोग भी लिया जाएगा। गोशाला के निर्माण का काम भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा।