MP में जनता के बीच BJP जाएगी, लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएगी

9 जून से बीजेपी ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान चलाएगी, जिसके तहत बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां बताएंगे। जातिगत जनगणना सहित देश के हित में विभिन्न विषयों पर कांग्रेस सरकार के 60 साल की विफलताओं को और BJP सरकार की 11 साल की सफलताओं को घर-घर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए मोर्चा और प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी तय की गई है।
10 और 11 जून को जिला स्तर पर प्रेस वार्ताएं होगी. मंडल स्तर तक भारत संकल्प सभा का आयोजन होगा. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 15 से 20 जून तक मंडलों में योग शिविरों का आयोजन होगा. 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 6 जुलाई को उनकी जयंती मनाई जाएगी, जबकि 25 जून को लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान होगा.
इस सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अलग-अलग संभागों और जिलों में मंत्रियों, विधायकों, सांसदों की भी जिम्मेदारी तय की गई है. गौरतलब है कि, BJP ने मोदी सरकार के 11वां साल पूरा होने को भाजपा संकल्प से सिद्धि तक के रूप में मनाने का फैसला किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 9 जून से बीजेपी ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान चलाएगी, जिसके तहत बीजेपी नेता जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां बताएंगे।