MP की मोहन सरकार लेकर आ रही स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था, क्या रहेगा खास, जानिए

CM डाॅ. मोहन यादव ने उज्जैन में निरीक्षक सहित सभी पदों के साथ दो नए थाने की तथा महाकाल महालोक की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 होमगार्ड जवानों के नवीन पद स्वीकृत करने घोषणाएं की है। यह नवीन थाने महाकाल लोक एवं इंदौर तपोभूमि रोड पर स्थापित किए जायेंगे। यह घोषणा इसी वर्ष से लागू होगी।
धार्मिक नगरी उज्जैन में पिछले दिनों CM डॉ. मोहन यादव ने निजी न्यूज चैनल से चर्चा में बताया था कि, मध्य प्रदेश के पुलिस अब स्मार्ट होगी, जहां मध्य प्रदेश में अपराधियों को वारंट और नोटिस सोशल मीडिया के माध्यम से भेज दिए जाएंगे। अपराधियों तक पुलिस भले ही बाद में पहुंचे, लेकिन नोटिस और वारंट उन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही पहुंचा दिए जाएंगे।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मध्य प्रदेश की पुलिस अब स्मार्ट होने की तरफ आगे बढ़ रही है, जहां मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को सुधारने की दिशा में काम कर रही है।