MP: एकात्म धाम में CM मोहन यादव, बोले- MP में शराब की दुकानें बंद होंगी

जगतगुरु शंकराचार्य जी की जयंती के मौके पर सीएम मोहन यादव एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में आयोजित आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’ में शामिल हुए , इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि शंकराचार्य ने 32 वर्ष की अल्पायु में जो किया, वो अकल्पनीय है। प्रदेश में शराब की दुकानें बंद होंगी, दूध की दुकानें शुरू की जाएंगी।
आदिगुरु भगवान शंकराचार्य के 2534वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है। सीएम मोहन यादव शंकराचार्य जी की जयंती के अवसर पर जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर, स्वामी अवधेशानंद जी के सानिध्य में एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में आयोजित आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’ में शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सीएम का स्वागत हुआ। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा शंकराचार्य ने 32 वर्ष की अल्पायु में जो किया, वो अकल्पनीय है। उनके जीवन का प्रत्येक प्रसंग अद्भुत है।
सीएम ने कहा कि, बदलते शंकराचार्य ने दंडी स्वामी के रूप में शक्ति की जो आराधना की है आज के काल में इसकी आवश्यता है। संतों ने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र का अद्भुत तालमेल किया है।
सीएम मोहन ने कहा प्रदेश के धार्मिक नगरों में हमने शराबबंदी की है। शराब की दुकानें बंद होंगी, दूध की दुकानें शुरू की जाएंगी। कामधेनु योजना के अंतर्गत हम मध्यप्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे।
इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को शंकराचार्य जयंती के मौके पर समापन किया गया। कार्यक्रम में 29 राज्यों से आए 500 युवाओं का दीक्षांत कर उन्हें शंकरदूत की उपाधि दी गई। स्वामी अवधेशानंद गिरी ने इनका दीक्षांत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु संत उपस्थित रहे।