Indore: CM मोहन यादव ने कि महापौर की तारीफ, विकास कार्यों से हुए इम्प्रैस

इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की खुलकर तारीफ की। मंच से सीएम ने कहा- “इंदौर जो करता है, सबसे अच्छा करता है”। स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में इंदौर की लगातार उपलब्धियों पर मुख्यमंत्री ने महापौर और निगम टीम को बधाई दी।
इंदौर की दो नंबर विधानसभा में आयोजित समरसता सम्मेलन दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 60 से ज्यादा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों का शुभारंभ किया। वार्ड क्रमांक 27 के अंतर्गत नंदा नगर रोड़ 15.30 करोड़ रुपये की लागत से एवं वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत 10.10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया , इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव की जमकर सराहना करते हुए कहा कि महापौर हर विधानसभा में नई-नई सौगातें दे रहे हैं और तो और — “गाड़ियों का मेला लगा दिया है”।
सीएम ने स्वच्छता अभियान में इंदौर की भूमिका की भी प्रशंसा की और कहा कि इंदौर ने स्वच्छता की अलख जगाई है। इसकी प्रेरणा से प्रदेश के कई अन्य शहर भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जो मिसाल इंदौर ने कायम की है, वह पूरे देश के लिए उदाहरण है।
सीएम के इस बयान से महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस बयान ने एक बार फिर इंदौर की विकास यात्रा को सियासी केंद्र बना दिया है। स्वच्छता और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में इंदौर ने जिस पहचान को बनाया है, उसे और आगे बढ़ाने का भरोसा महापौर ने भी दोहराया।



