इंदौर से उज्जैन के बीच जल्द दौड़ेगी मेट्रो, CM बोले- सिंहस्थ-2028 से पहले शुरू होगी ट्रेन

मध्य प्रदेश में इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो सिंहस्थ 2028 के पहले शुरू हो जाएगी. इस बात का ऐलान खुद सीएम मोहन यादव ने इंदौर दौरे के दौरान किया है. इसके अलावा उन्होंने इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे भारत पर खास फोकस करने की बात कही है.
प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है, ऐसे में उन्होंने इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट की बैठक जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ली और मेट्रो के कामों की समीक्षा भी की है. समीक्षा बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो सिंहस्थ 2028 के पहले शुरू हो जाएगी. इसके अलावा उन्होंने इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे भारत पर खास फोकस करने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो सिंहस्थ 2028 के पहले शुरू हो जाएगी. इस बात का ऐलान खुद सीएम मोहन यादव ने इंदौर दौरे के दौरान किया है. इसके अलावा उन्होंने इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे भारत पर खास फोकस करने की बात कही है.