Indore में बाबा साहब को लेकर सियासी तकरार, CM मोहन यादव ने कांग्रेस को दिखाया आइना

बाबा साहब को लेकर इंदौर में सियासत का सुपर सोमवार देखने को मिला , राहुल गाँधी ने महू में रैली को सम्बोधित किया तो वही इंदौर में कांग्रेस को जवाब देने के लिए सीएम मोहन यादव ने मोर्चा संभाला। मोहन ने कहा कि, कांग्रेस के लोग जब भी आते हैं आंखों में धूल झोंकने आते हैं। कांग्रेस ने जीवनभर बाबा साहब के साथ अन्याय किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के गांधी नगर में आयोजित हितग्राही कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल हुए हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम जिन आदर्श को मानते हैं। उनकी तिथियों का भी महत्व है। बाबा साहब अंबेडकर की जयंती या पुण्यतिथि पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी महू नहीं आए। कांग्रेस के लोग जब भी आते हैं आंखों में धूल झोंकने आते हैं। बाबा साहब ने संविधान दिया तो आना चाहिए तो 26 जनवरी को आते, आज क्यों आए हैं। बाबा साहब के साथ जीवन भर अन्याय करने वाली पार्टी कांग्रेस रही है।
सीएम यादव ने इंदौर के गांधीनगर चौराहा पर जन कल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित हितग्राही सम्मेलन में कहा कि पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने दो- दो बार बाबा साहब को हरवाने के लिए नेहरु जी ने ताकत लगा दी और जिन्होंने हरवा दिया उसे पद्म विभूषण दिलवा दिया।
सीएम यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां इनके पांव पड़े वहां वहां बंटाढार। अपने परिवार के अलावा कांग्रेस को कुछ दिखता नहीं। बहन प्रियंका गई वाड्रा परिवार में, लेकिन गांधी लगाती हैं, क्योंकि वोट नहीं कट जाएं। नकली गांधियों ने असली गांधी मिटा दिया।
कुल मिलाकर संविधान को लेकर आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी तकरार देखने को मिली। एक तरफ राहुल गाँधी बीजेपी को घेर रहे थे तो दूसरी तरफ जवाब देने के लिए इंदौर में मोहन यादव मोर्चा संभाले हुए थे।