Indore में CM मोहन यादव का जुदा अंदाज!, शहनाई बजती देख रुकवा दिया काफिला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर में अनोखा अंदाज देखने को मिला, जहां उनका संगीत के प्रति प्रेम भी नजर आया। सीएम डेंटल कॉलेज के बाहर शहनाई वादकों को देख उत्सुक हो गए। उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवाया और धुन सुनने उनके पास पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कलाकारों से सभी कलाकारों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया.
इंदौर के प्रभारी मंत्री सीएम डॉक्टर मोहन यादव का शहर में उस दौरान जुदा अंदाज देखने को मिला जब मोहन यादव इंदौर के सरकारी डेंटल कॉलेज से लौट रहे थे। दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव डेंटल कॉलेज में नवीन ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे। तभी उनकी नजर कॉलेज के बाहर शहनाई बजा रहे कलाकारों पर पड़ी। उन्होंने फौरन काफ़िले को रुकवाया और उनसे मुलाकात करने पहुंच गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत इन शहनाई वादकों ने मधुर धुन से किया था, जिसे देखकर मुख्यमंत्री काफी प्रभावित हुए। उन्होंने शहनाई बजाने वाले कलाकारों से मुलाकात की, उनकी प्रशंसा की और उनके काम की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने शहनाई दल के चारों सदस्यों को 5-5 हज़ार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। यह शहनाई दल ‘श्री सत्यनारायण शहनाई पार्टी’ के नाम से जाना जाता है। मुख्यमंत्री ने शहनाई बजाने के तरीके पर भी चर्चा की और कलाकारों से इसे सीखने की कोशिश की।
गौरतलब है कि मोहन यादव शनिवार दोपहर से रात तक इंदौर दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने कई सौगात देने के साथ विकास कार्यों का जायजा लिया, इस दौरान उनका ये अंदाज लोगों के दिल को छू गया।