MP: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, पीथमपुर में अभी नहीं जलेगा जहरीला कचरा

पीथमपुर मामले में संज्ञान लेते हुए सीएम मोहन यादव ने गुरुवार देर रात आपात बैठक बुलाई. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि, पीथमपुर में अभी कचरा नहीं जलेगा।
यूनियन कार्बाइड के 337 टन कचरे को पीथमपुर में नष्ट करने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात सीएम हाउस में आपात बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी से इस मुद्दे पर चर्चा की.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पीथमपुर घटना के बारे में संज्ञान लिया है. हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है. हाईकोर्ट के आदेश के पालन में यूनियन कार्बाइड के कचरे का परिवहन पीथमपुर में किया गया है.
उन्होंने कहा कि, जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के समक्ष समस्त परिस्थितियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया जाएगा. मैं जनता से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करें. मैं और मेरी सरकार आपके साथ है। अभी कचरा नहीं जलेगा
दरअसल, शुक्रवार को पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन कचरे को नष्ट करने के खिलाफ पीथमपुर बंद की अपील की थी. बंद के बीच प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर हल्के बल का प्रयोग कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दो लोगों ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.