NSUI ने निजी विश्वविद्यालयों पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप, दिल्ली तक हुई शिकायत

मध्यप्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों ने किये जा रहे फर्जीवाड़े का मामला अब दिल्ली पहुँच गया है। जिसकी शिकायत कांग्रेस छात्र संघ NSUI ने अनुदान आयोग में की है। NSUI का दावा है कि प्रदेश में 70 फीसदी निजी विश्वविद्यालय नियमो के अनुसार संचालित नहीं किये जा रहे है। वही NSUI के छात्रों का कहना है की निजी यूनिवर्सिटीज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों में किये जा रहे फर्जीवाड़े का मामला अब दिल्ली तक पहुँच गया है। दरअसल, NSUI ने निजी विश्वविद्यालयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें फर्जी डिग्री बेचने का गोरखधंधा करने का अड्डा बताया। वही इस पूरे मामले की शिकायत अनुदान आयोग में भी की गई है। NSUI का आरोप है कि प्रदेश में संचालित 70 फीसदी निजी विश्वविद्यालयों के पास नियमानुसार न तो अपने भवन है और ना ही अपना स्टाफ है।
वही NSUI के छात्रों ने आरोप लगते हुए कहा है कि निजी विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। बता दे कि पिछले कई दिनों से NSUI निजी विश्वविद्यालयों के विषय में प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी शिकायत अब दिल्ली तक पहुँच गई है।