CM मोहन का PM MODI वाला अंदाज, फाइटर प्लेन तेजस में हुए सवार

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बेंगलुरु में अलग ही अंदाज में नजर आए, सीएम मोहन यादव फाइटर प्लेन तेजस पर सवार हो गए और तेजस की लड़ाकू क्षमता को समझा, इस दौरान सीएम मोहन ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स को मध्यप्रदेश में ब्रांच खोलने का न्यौता दे दिया।
निवेश को लेकर बेंगलुरु पहुंचे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का अलग हो अंदाज देखने को मिला, सीएम मोहन स्वदेशी विमान बनाने वाली
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड संस्थान पहुंच गए और सीधे तेजस पर सवार हो गए। इस दौरान सीएम मोहन ने तेजस की लड़ाकू क्षमताओं को परखा और पीएम मोदी वाले लम्हे को महसूस किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरू पहुँचते ही हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने एचएएल द्वारा निर्मित कई विमान एवं हेलीकॉप्टर के निर्माण एवं कार्य पद्धति को समझा। और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स को मध्यप्रदेश में ब्रांच खोलने का निमंत्रण दे दिया । और सारी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।
कुल मिलाकर अगर लड़ाकू विमान मध्यप्रदेश में बनेंगे तो ये पूरे एमपी के लिए न सिर्फ गौरव का पल होगा बल्कि भारतीय ताकत में मध्यप्रदेश का भी अहम योगदान होगा।