MP: राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, क्या डॉ. नरोत्तम मिश्रा को मिलेगा मौका, जानिए
राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते है, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम सुर्खियों में तेजी से दौड़ने लगा है, सूत्रों की माने तो बीजेपी आलाकमान नरोत्तम को राज्यसभा भेज सकती है।
मध्यप्रदेश की एक मात्र खाली हुई राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब चर्चा इस बात की हो रही है कि जिस सीट को सिंधिया ने खाली किया है, उस सीट पर बीजेपी अब किसे राज्यसभा भेजेगी। दावेदारों के नाम के बीच एक नाम तेजी से चल रहा है वो नाम है नरोत्तम मिश्रा ! माना जा रहा है कि ऑपरेशन लोटस में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अमित शाह सियासत का सिकंदर बनाकर राजनीतिक पुनर्वास करवा सकते है।
विधानसभा चुनाव हारने के बाद नरोत्तम साइड लाइन चल रहे है, लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी काबिलियत से लाखों कांग्रेसियों को तोड़कर भाजपा में शामिल कर दिया, नरोत्तम को नई भूमिका देने के लिए बीजेपी आलाकमान लंबे समय से मंथन भी कर रहा है। वही नरोत्तम के अलावा पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह मुख्य दावेदारों में शामिल हैं।
बीजेपी में सिंधिया के कद के बड़े नेताओं की लंबी फेहरिस्त है। इसमें कई बीजेपी आलाकमान की ओर आशाभरी नजरो से देख रहे हैं कि इस बार उनको राज्यसभा जाने का मौका मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के लिए नरोत्तम ही उत्तम होते है या फिर कोई अन्य चेहरा सामने आता है।