MP में CM मोहन यादव का ऐलान, अंगदान और देहदान करने पर मिलेगा राजकीय सम्मान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की कि अंगदान, देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान मिलेगा. सरकार ने फैसला लिया कि अंगदान, देहदान को बढ़ावा मिलना चाहिए. अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश में संस्थान खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने भोपाल AIIMS में मध्य भारत के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम मोहन ने न सिर्फ हार्ट ट्रांसप्लांट के मरीज का होंसला बढ़ाया बल्कि भोपाल AIIMS के डॉक्टर्स की टीम की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अंगदान, देहदान को बढ़ावा मिलना चाहिए। सरकार ने फैसला लिया है कि अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश में संस्थान खोला जाएगा। अंगदान करने का ये एक उदाहरण है। सीएम डॉ मोहन यादव ने घोषणा की कि देहदान करने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के किया जाएगा।
कुल मिलाकर अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सीएम मोहन यादव की ये घोषणा मध्यप्रदेश में मील का पत्थर साबित होगी।