MP: संस्कृति में इंदौर नंबर वन, सचिव विवेक अग्रवाल ने जाना गांधी हॉल का हाल

स्वच्छता में देश में अव्वल नंबर रहने वाला इंदौर शहर अब कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी नंबर वन बने इसे लेकर भारत सरकार में संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल और सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया। इस दौरान संभागायुक्त, कलेक्टर, निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सोमवार को केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल ने इंदौर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों का दौरा किया। इस दौरे में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे। सभी ने केन्द्रीय संग्रहालय, लालबाग, देवलालीकर कला विथिका सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा किया।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि, इंदौर को कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी देश में नंबर वन बनाना है। इसे लेकर संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल के साथ यह दौरा किया गया।
संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि, कुछ स्थानों का दौरा किया है। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर क्या बेहतर प्रयास कर सकते है उस पर विचार विमर्श कर एक कार्ययोजन तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल पहले इंदौर के कलेक्टर भी रह चुके है। ऐसे में इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।