Indore में डेमोक्रेटिक समिट, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर हुआ आयोजन

इंदौर डेमोक्रेटिक समित के समापन समारोह पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने देशभर से आए प्रतिभागियों के साथ संवाद किया और लोकतंत्र प्रणाली से रूबरू करवाया।
लोकतंत्र की प्रणाली को समझने और जानने के लिए इंदौर में डेमोक्रेटिक समिट का आयोजन किया गया जिसमे देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों और युवाओं ने हिस्सा लिया। समिट की समापन समारोह में एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर संवाद हुआ। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं को भारतीय लोकतंत्र की प्राणली से अवगत कराते हुए कहा कि, विश्व भारत को लोकतंत्र की जननी मानता है, पीएम मोदी ने जब पहली बार भाषण दिया तो उन्होंने कहा था कि, देश पहले है दल बाद में।इस दौरान पुष्यमित्र भार्गव ने मंत्री विजयवर्गीय की तारीफ करते हुए कहा कि जिन्होंने हमेशा लोकहित में लोकप्रिय निर्णय लिए है।
बता दें कि, डेमोक्रेटिक समिट के समापन समारोह में एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर 1200 बच्चों लोकसभा राज्यसभा, एमपी , एमएलए, आइएमसी जैसी कमिटी में बैठकर चर्चा की ओर लोकतंत्र के महत्व को समझा।
कुल मिलाकर लोकतंत्र की प्रणाली को जानने और समझने के उद्देश्य से युवाओं के लिए डेमोक्रेटिक समिट बेहद अहम रही।



