MP: गुना में दर्दनाक हादसा, कुएं में जहरीली गैस रिसी, 5 लोगों की मौत

गुना में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां कुएं में गाय के बछड़े को बचाने के उतरे पांच लोगों की मौत की मौत हो गई. वहीं, शख्स जिंदा निकल आया, क्योंकि जब उसका भी दम घुटने लगा था तो वह बाहर निकल गया था , विधायक जयवर्धन सिंह ने इस हादसे में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हुआ है. जहां गाय के बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है.
दरअसल, पूरा मामला गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां कुएं में गिरे गाय को बछड़े को निकालने के लिए सबसे पहले एक युवक कुएं में उतार, लेकिन नीचे जाते ही उसकी सांस फूलने लगी और वह बेहोश हो गया. उसको बचाने के लिए एक बाद एक छह लोग कुएं में उतर गए. जहरीली गैस के रिसाव के कारण 5 लोग इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही इनकी मौत हो गई। एक युवक तुरंत बाहर निकल आया। वही मौके पर पहुंचे विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रशानिक लापरवाही का आरोप लगाया , उन्होंने कहा की समय पर मदद नहीं मिल पाई , मृतकों को निकालने का काम गांव वालों ने किया।
वही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे कलेक्टर की गाड़ी को घेर लिया। उनका कहना है कि ग्रामीण इतनी दूर से पहले आ गए, जबकि धरनावदा पुलिस और एम्बुलेंस समय से नहीं आ पाई। दो लोगों को प्राइवेट एम्बुलेंस से अस्पताल भेजना पड़ा। दो घंटे तक प्रशासन नहीं पहुंचा।