MP: नहीं देखा होगा ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट, धोती-कुर्ते में खेल रहे खिलाड़ी, संस्कृत में कमेंट्री

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है। यहां पेशेवर खिलाड़ी नहीं, बल्कि कर्मकांडी ब्राह्मण और बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रेस कोड पारंपरिक धोती और कुर्ता है। खास बात ये है कि क्रिकेट में कमेंट्री भी संस्कृत में हो रही है।
भोपाल के शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल ग्राउंड पर सोमवार को क्रिकेट मैच का नजारा बिल्कुल अनोखा है। खिलाड़ियों ने क्रिकेट की जर्सी की जगह धोती-कुर्ता पहन रखा है और हिंदी या अंग्रेजी के बजाय संस्कृत में कमेंट्री हो रही थी। माहौल ऐसा नजर आ रहा है, मानो यह क्रिकेट का मैदान नहीं बल्कि कोई यज्ञशाला हो।
हर खिलाड़ी धोती-कुर्ता के साथ मस्तक पर त्रिपुंड और तिलक लगाए हुए है। गले में रुद्राक्ष की माला पहने हर खिलाड़ी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पिच पर रन लेने के दौरान भी सिर्फ संस्कृत भाषा का उपयोग हो रहा था। 10 ओवर का एक मैच होगा। फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 21000 और दूसरे विजेता को 11000 रुपये का नगद इनाम मिलेगा। इसके अलावा विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ मेले में ले जाकर संगम में डुबकी भी लगवाई जाएगी।
दरअसल, भोपाल में सोमवार, 6 जनवरी से महर्षि मैत्री मैच श्रृंखला-5 की शुरुआत हुई। इस आयोजन में मध्यप्रदेश से 19 टीमें हिस्सा लेगी।