MP: इंदौर आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, कई मंत्री करेंगे मुलाकात

RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर में रहेंगे। संघ सुप्रीमो भागवत का यह इंदौर में साल का चौथा दौरा है। इस बार मोहन भागवत इंदौर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। भागवत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘परिक्रमा’ का विमोचन करेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर पहुंचने वाले हैं। उनका यह साल 2025 में चौथा इंदौर दौरा होगा। खास बात यह है कि भागवत का यह दौरा पीएम मोदी के मध्यप्रदेश आगमन से ठीक पहले हो रहा है। ऐसे में इंदौर में प्रशासनिक और संगठनात्मक दोनों स्तरों पर हलचल तेज हो गई है। इंदौर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव समेत कई बड़े मंत्री भी शामिल होंगे. ऐसे में यह दौरा अहम माना जा रहा है.
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल की पुस्तक ‘परिक्रमा’ का विमोचन करने सरसंघचालक मोहन भागवत इंदौर आएंगे। यह पुस्तक पटेल की नर्मदा परिक्रमा के अनुभवों और आत्मिक यात्रा पर आधारित है, जिसे उन्होंने साल 1994 और 2007 में पैदल पूरा किया था। कार्यक्रम के दौरान भागवत केवल पुस्तक विमोचन तक ही सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि संघ के आनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में संगठनात्मक कार्ययोजना और आगामी गतिविधियों को लेकर गहन चर्चा हो सकती है। पहले भागवत इंदौर आएंगे और उसके बाद पीएम मोदी 17 तारीख को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे. ऐसे में दोनों आयोजनों को लेकर फिलहाल प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं.