Indore में ‘एक पेड़ मां के नाम’, वृक्षारोपण महाअभियान को लेकर बैठक

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू होना है, जहां अभियान को लेकर तैयारियों का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है. इस बीच रेसीड़ेंसी पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ अभियान की सफलता का खास प्लान तैयार किया गया.
रेसीडेंसी पर आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, एमआईसी मेंबर जीतू यादव समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ को सफलतापूर्वक संपन्न करने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ शहर में व्यवस्थित लगाने को लेकर खास प्लान तैयार हुआ है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अभियान से जुड़ी खास बात सभी के साथ साझा करते हुए, अभियान को सफल बनाने की अपील की है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू होना है, जहां अभियान को लेकर तैयारियों का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है.