MP: आपातकाल पर सुधांशु त्रिवेदी का प्रहार, कांग्रेस में लग गई इमरजेंसी

राहुल गांधी मध्यप्रदेश कांग्रेस में इमरजेंसी लेकर आ गए , राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस फुटपाथ पर आ गई, ये बात राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इंदौर में प्रेस वार्ता के दौरान कही, इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने आपातकाल और बाबा साहब को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला।
दरअसल, राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत लंगड़े घोड़े और बारात के घोड़े का जिक्र किया तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के राजनीतिक रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हो गई , ऐसे में आपातकाल की 50वीं बरसी पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, राहुल गांधी एमपी कांग्रेस में इमरजेंसी लेकर आए है।
सुधांशु त्रिवेदी इंदौर में मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने संगठन सृजन अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी कांग्रेस की जड़ों को खोखला कर रहे है, इंदिरा के ज़माने की एक भी बात पर कायम नहीं है. राहुल गांधी अपनी पार्टी को फुटपाथ पर ले आए है।
आपको बता दे कि आपातकाल की 50वीं बरसी पर सुधांशु त्रिवेदी ने इंदौर में प्रेस वार्ता की, इस दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल की मानसिकता कांग्रेस और राहुल गांधी में दिखाई पड़ती है। भारत में डेमोक्रेसी आपातकाल के बाद आई थी , आपातकाल के पहले चुनाव होते थे लेकिन सरकारें नहीं बदलती थी, सत्ता में बदलाव आपातकाल के बाद आया।
कुल मिलाकर इंदौर में सुधांशु त्रिवेदी ने राष्ट्रिय राजनीति से लेकर एमपी कांग्रेस पर बयानों बयानों से सियासी पारा चढ़ा दिया।