MP: इंदौर EOW का महू में एक्शन, मंडी सचिव, बाबू और व्यापारी रिश्वत लेते पकड़ाए

इंदौर के पास महू की बड़गोंदा कृषि उपज मंडी में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। EOW की टीम ने मंडी सचिव, बाबू और एक व्यापारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मध्य प्रदेश में रिश्वतखोर सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। अब EOW ने रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ताजा मामला इंदौर के महू क्षेत्र की बड़गोंदा कृषि उपज मंडी से सामने आया है, जहां आर्थिक अपराध शाखा EOW ने मंडी निरीक्षक/सचिव और बाबू के साथ व्यापारी साथी शामिल है। EOW की टीम ने तीनों आरोपियों को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। व्यापारी साथी ने दोनों कर्मचारियों के कहने के बाद रिश्वत के पैसे लिए थे।
दरअसल, EOW ने यह कार्रवाई आवेदक अनिल सैनी की शिकायत के बाद की है। शिकायतकर्ता अनिल सैनी ने EOW को बताया था कि मंडी में अनाज की खरीद-बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करने के एवज में उनसे 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। यह शिकायत 28 अप्रैल को दर्ज की गई थी। शिकायत में जांच के बाद EOW की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया और शुक्रवार दोपहर महू स्थित बड़गोंदा कृषि उपज मंडी में आरोपियों को 30 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस ट्रैप कार्रवाई में डीएसपी नंदिनी शर्मा, डीएसपी संजय मिश्रा, निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसौदिया, कैलाश पाटीदार, संजय दिवेदी और अमोल सिंह राठौर सहित 14 सदस्यीय टीम शामिल थी। वहीं कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।
 
				 
					



