“लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन” में बड़ी घोषणा, CM डॉ. मोहन यादव ने किया सुविधाएं देने का ऐलान

प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव के निवास पर लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जहां इस सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र सेनानियों के हित में बड़ी घोषणाएं की हैं.
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित “लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन” में बड़ी घोषणा करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, आपातकाल की संघर्ष गाथा कोर्स में शामिल होगी. साथ ही लोकतंत्र सेनानियों को राज्य के सर्किट हाउस में 50% रियायत पर आवास सुविधा तीन दिन तक मिलेगी। शेष रह गए सेनानियों को सम्मान स्वरूप ताम्र पत्र प्रदान किए जाएंगे। टोल नाको पर टैक्स की छूट प्रदान होगी। साथ ही आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज पर हुए व्यय के भुगतान में विलंब नहीं होगा।
इतना ही नहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश के दूरस्थ नगरों तक संचालित एयर टैक्सी सुविधा में 25% की रियायत प्रदान की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार की व्यवस्था होगी। पूर्व में 8 हजार की राशि दी जाती थी। अब यह राशि 10 हजार होगी. मीसा बंदियों के बच्चों / परिजन को विभिन्न उद्योग और निवेश की योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव के निवास पर लोकतंत्र सेनानी प्रादेशिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जहां इस सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोकतंत्र सेनानियों के हित में बड़ी घोषणाएं की हैं.