MP के नीमच में हिंदुओं की हुंकार, बांग्लादेश में अत्याचार को लेकर बंद
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को नीमच शहर पूरी तरह से बंद है। सनातन हिंदू समाज के आव्हान पर समस्त व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
सनातन हिंदू समाज के बंद का समूचे शहर में असर दिखाई दिया। कहीं भी कोई दुकान नहीं खुली। दोपहर 1 बजे नीमच के दशहरा मैदान में विशाल-धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद आक्रोश रैली निकाली गई। दशहरा मैदान से शुरू होने वाली आक्रोश रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भारत माता चौराहा पहुंची, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। कार्यक्रम के संयोजक अनुपम सिंह झाला ने कहा कि, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार सहन नहीं होगा.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को नीमच शहर पूरी तरह से बंद है। सनातन हिंदू समाज के आव्हान पर समस्त व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।