MP के पहले हवाई रेस्टोरेंट की शुरुआत, 160 फीट ऊंचाई पर ले सकेंगे व्यंजनों का लुत्फ

इंदौर के बायपास पर झलारिया में प्रदेश के पहले हवाई रेस्टोरेंट की शुरुआत हो रही है। फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट प्रदेश का पहला हवाई रेस्टोरेंट है, जहां 160 फीट की ऊंचाई पर जाकर शहर के नजारे और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ प्रतिदिन लिया जा सकता है। सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर इसका संचालन किया जा रहा है।
इस रेस्टोरेंट के लिए बायपास का चयन इसलिए किया गया है, क्योकि यहां से नए शहर, पुराना शहर, देवगुराडिया की पहाडियों और प्रदेश का सबसे बड़े मॉल के नजारे लोग देख सकते है। यह हवाई रेस्टोरेंट 360 डिग्री पर घूम सकता है। इसके अलावा सीटें भी 180 डिग्री पर घूम सकती है। इस रेस्टोरेंट में बर्थ डे पार्टी, एनिवर्सिरी, रीयूनियन, वेलकम पार्टी सहित अन्य आयोजन किए जा सकेंगे। संचालनकर्ता का कहना है कि इंदौर के अलावा भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में ड्रोन के माध्यम से हवाई रेस्टोरेंट के लिए सर्वे किया गया। इंदौर का यह हिस्सा व्यू के लिहाज से ठीक लगा। इसके अलावा इंदौरवासी स्वाद व नवाचार के शौकिन है। इस कारण इंदौर को चुना है। जल्दी ही प्रदेश के अन्य शहरों में इस तरह के रेस्टोरेंट खोलने की योजना है।
रोमांचकारी कॉन्सेप्ट का प्रदेश में पहला प्रयोग फ्लाई डाइनिंग अनोखा और रोमांचाकारी कॉन्सेप्ट है। जिसमें लोग जमीन से 160 फीट ऊपर बैठक भोजन का आनंद लेते हैं। इसमें फ्लाई डाइनिंग रेस्टोरेंट में टेबल के चारों तरफ करीब 24 लोगों के बैठने की सुविधा होती है। क्रेन की मदद से इस डाइनिंग टेबल को हवा में लटकाया जाता है और लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बेल्ट पहनकर ऊंचाई पर बैठाया जाता है।



