Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गाँधी को दी खुली चुनौती, कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। वहीं अब इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गांधी को बहस की खुली चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि, अगर वो वाकई संविधान की चिंता करते हैं तो बहस कर लें।
कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा 27 जनवरी को महू में आयोजित होगी, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम से पहले इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने राहुल गांधी को संविधान की मूल भावना पर बहस की चुनौती दी है। महापौर भार्गव ने कहा, “राहुल गांधी संविधान की मूल भावना समझे होते, तो वह इस तरह का अभियान अपने हाथ में नहीं लेते। वह संविधान के नाम पर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।अगर वाकई में वह संविधान की चिंता करते हैं तो मैं उनको चुनौती देता हूं कि वह बहस कर लें,
गौरतलब है कि महापौर बनने से पहले पुष्यमित्र महाधिवक्ता थे और कोर्ट में कई बड़े मसलों पर बहस करते थे , लेकिन महापौर बनने के बाद उन्होंने अदालती बहस से जरूर इस्तीफा दे दिया लेकिन बहस का अंदाज आज भी ज़िंदा है , लिहाजा सियासत की कचहरी में उन्होंने संविधान पर राहुल गाँधी को चुनौती देकर सूबे की सियासत गरमा दी।