MP: सतवास में ‘शोले’ जैसा ड्रामा!, शादी की जिद पर अड़ी युवती, हंगामा

“प्यार, जिद और हाई-वोल्टेज ड्रामा! जी हां, देवास के सतवास थाना क्षेत्र के ग्राम धासड़ में रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रविवार की सुबह जब पूरा गांव जाग ही रहा था, तभी हड़कंप मच गया जब एक 18 साल की युवती गांव के मोबाइल टावर पर जा चढ़ी।
नजारा बिल्कुल फिल्मी था—करीब 50 फीट की ऊंचाई पर युवती, और नीचे सांसें थामे खड़े ग्रामीण। करीब दो घंटे तक गांव में अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही पुलिस को फोन किया गया, लेकिन इससे पहले कि वर्दी पहुंचती, गांव वालों ने खुद ही मोर्चा संभाला। आखिर में जब उस युवक को बुलाया गया जिससे युवती शादी करना चाहती थी, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई और ‘इश्क का ये जुनून’ सुरक्षित जमीन पर उतर आया।”
कुलमिलाकर, देखा जाए तो ग्राम धासड़ में अलग नजारा देखने को मिला। रविवार की सुबह जब पूरा गांव जाग ही रहा था, तभी हड़कंप मच गया जब एक 18 साल की युवती गांव के मोबाइल टावर पर जा चढ़ी।



