MP: चंद्रावतीगंज में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती, नगर भ्रमण पर निकले खेड़ापति हनुमान

हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है , रामभक्त और हनुमान भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुँच रहे है। सांवेर के चन्द्रावतीगंज में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई।
सांवेर तहसील के ग्राम चंद्रावतीगंज में श्री हनुमान जन्म महोत्सव धूमधाम मनाया गया, जहां सुबह प्रातः 5 बजे बाबा का अभिषेक किया गया। पूजा अर्चना के साथ ही मंदिर से खेड़ापति हनुमान भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले जहां देखते ही देखते पूरा नगर राम भक्त की भक्ति में रम गया
मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शन करने के लिए भीड़ रही श्री खेड़ापति हनुमान की शोभायात्रा नगर में घूमती हुई रेलवे स्टेशन पहुंची जिसका भक्तों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया शोभायात्रा में महिलाएं भी शामिल हुई जिसका पुनः समापन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हुआ
शाम को भगवान हनुमान जी का दरबार फूलों से सजाया जाएगा साथ ही सुंदर श्रृंगार भी किया जाएगा शाम को मंदिरों पर महाआरती के बाद श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर भव्य भंडारा होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।