MP में भारी बारिश का सिलसिला, तवा, कलियासोत और भदभदा डैम का गेट खोला

मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत 6 जिलों में शुक्रवार – शनिवार दो दिन बारिश का रेड अलर्ट है। भोपाल में तेज बारिश हो रही है। कलियासोत के 3 और भदभदा डैम का एक गेट खोला गया है।
मध्यप्रदेश में सावन के महीने में जोरदार बारिश हो रही है, आलम ये है कि प्रदेश के कई जिले भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गए है, वही मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में तेज बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, लिहाजा कलियासोत के 3 और भदभदा डैम का एक गेट खोला गया है।
वहीं दूसरी तरफ सुबह 8 बजे तक नर्मदापुरम में तवा बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। तवा नदी पर बने इस बांध का पानी नर्मदा में जाता है। अगर गेट खुलते हैं, तो नर्मदापुरम, हरदा में नर्मदा नदी में पानी बढ़ेगा। यही पानी इंदिरा सागर बांध को भी भरता है।जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने निचले इलाके के लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही शासन प्रशासन को बाढ़ के हालात से निपटने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश में सीजन की 55% यानी एवरेज 19.7 इंच बारिश हो चुकी है। जून और जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिरा। अगस्त के पहले ही दिन प्रदेश के 23 जिलों में बारिश हुई। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। यह सिस्टम 5 अगस्त तक पूरे प्रदेश को तरबतर करेगा।