कमलनाथ को झटका देने की तैयारी में CM मोहन यादव?, सियासत में क्या होगा खास, जानिए
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा कांग्रेस को कई बड़े झटके लगे हैं। अब एक बार फिर मध्य प्रदेश की सियासत में छिंदवाड़ा को लेकर चर्चाएं तेज हो चली हैं। कमलनाथ के करीबी विधायक सोहन बाल्मीकि और सीएम मोहन यादव की मुलाकात के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को कई बड़े झटके लगे हैं। कांग्रेस के सबसे मजबूत किले छिंदवाड़ा में कमलनाथ के करीबी विधायक कमलेश शाह, पूर्व विधायक दीपक सक्सेना जैसे नेता बीजेपी में शामिल हो गए,जिसका खामियाजा ये रहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली सीट छिंदवाड़ा भी बीजेपी के पाले में चली गई। अब प्रदेश के सियासी गलियारों में कमलनाथ को एक और झटका मिलने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। ये खबर तब तेज हो गई जब नाथ के करीबी परासिया विधायक सोहन बाल्मीकि सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने पहुंच गए।
दरअसल, कल सीएम मोहन यादव और छिंदवाड़ा जिले की परासिया से विधायक सोहन वाल्मीकि की मुलाकात की। हालांकि विधायक सोहन बाल्मीकि ने सीएम से मुलाकात कर परासिया को जिला बनाने की मांग की है। साथ ही विकास के कामों को लेकर पत्र सीएम को सौंपा है। लेकिन इस मुलाकात के बाद कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अमरवाड़ा के बाद अब बीजेपी की निगाह परासिया पर टिकी हुई हैं। इसको लेकर कई तहर की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में हो रही हैं।