MP: इंदौर में NO हेलमेट, NO पेट्रोल मुहीम का विरोध, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

मध्यप्रदेश के इंदौर में नो हेलमेट , नो पेट्रोल मुहीम के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कलेक्टर के आदेश को तुगलकी फैसला बताते हुए कहा कि, जनता परेशान है, हेलमेट का फैसला चरणबद्ध तरीके से लीजिये, पहले जनता को मुफ्त हेलमेट दिए जाए, उसके बाद नियम लागू किया जाए।
कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट के बिना अब न तो पेट्रोल पंप पर पेट्रोल दिया जा रहा है और न ही शासकीय कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति है। इस आदेश के बाद जहां आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है, वहीं कांग्रेस ने भी इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मंगलवार को संभागायुक्त कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमिटी के कार्यवार्त्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की , इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हेलमेट को लेकर कलेक्टर ने तुगलकी फरमान निकाला है , सरकार पहले आम लोगों को फ्री में हेलमेट वितरित करे इसके बाद हेलमेट का नियम चरणबध्द तरीके से लागू किया जाए।
वही निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि हेलमेट जान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है लेकिन शासन प्रशासन पहले हेलमेट पहनने की स्थिति निर्मित करे , शहर को रेंगते हुए ट्रैफिक से मुक्ति दिलाए इसके बाद नियम लागू करे।
कुल मिलाकर कांग्रेस के प्रदर्शन का उद्देश्य था कि पहले शहर में सुगम यातायात बनाए उसके बाद हेलमेट अनिवार्य किया जाए.