MP: भिंड कलेक्टर पर उपनेता हेमंत कटारे ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर की कार्यशैली पर सवाल, SP की तारीफ

लंबे समय के बाद भिंड में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं पर फोटो की राजनीति करने पर सवाल उठाए और कहा मौत के हाइवे पर जाने जा रहीं है और नेता ज्ञापन देकर फोटो खिंचाने में मशगूल हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की तारीफ करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे अल्प प्रवास पर भिंड पहुंचे और उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए पुलिस अधीक्षक असित यादव की तारीफ की तो उपनेता प्रतिपक्ष ने व्यक्तिगत रूप से पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की और उन्हें ईमानदार बताया, वहीं उनसे एक सवाल पूछने पर कहा कि आप पुलिस अधीक्षक की तारीफ कर रहे हैं और डॉ गोविंद सिंह चौकी प्रभारी पर सवाल उठा रहे हैं, आप कलेक्टर पर सवाल उठा रहें तो फिर सही कौन है ? इसके जवाब में उन्होंने डॉ गोविंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वे चौकी प्रभारी की राजनीति नहीं करते , उन्होंने कहा सवाल प्रमाण सहित ही उठाए जाते हैं , उन्होंने कहा मेरा कुछ भी निजी नहीं है अगर सही है तो जांच हो जाए
उन्होंने हाइवे न बनने से पहले फोटो खिंचवाने को लेकर भाजपा नेताओं की निंदा की है उन्होंने कहा है कि वे सभी पार्टियों के लोगों को सम्मिलित कर एक मंच पर बैठाकर इस हाइवे के लिए सरकार से मांग करेंगे.